सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : विज्डम वर्ल्ड स्कूल शिकारपुर का सीबीएसईं 10 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा परीक्षा का परिणाम बेहतर आने पर छात्रों में खुशी का माहौल है विद्यालय में उच्च श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों में आभा रानी 96.8, शिवानी चौधरी 95.6 व उपदेश चौधरी 94.8 शामिल रहे।
छात्रों की उपलब्धि से स्कूल प्रशासन काफी खुश है इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.यू.बी. डेनियल एवं उप प्रधानाचार्य अरुण कौशिक ने कहा कि शिक्षक और छात्रों की अथाह मेहनत से ही यह सम्भव हो पाया है ।
साथ ही परिणाम से खुश होकर विद्यालय के चेयरमैन संजय जैन ने 95% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 75% तथा 90% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 50% तथा 80% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 25% मासिक शुल्क में छूट देने की घोषणा की है ।