संवाददाता@ काँधला। खंड विकास क्षेत्र के गांव भारसी के किसाने ने अपने खेत में विभिन्न तरह के रंगीन तरबूजों को पैदावार कर सबकों को हैरत में डाल रखा है। नोन न्यू सेड के अधिकारीयों ने मौके पर जाकर फार्म की निरीक्षण कर किसान की जमकर प्रंशसा की और किसानों को इन फलों की खेती कर ज्यादा लाभ कमाने के लिये प्रोत्साहित किया।
गंव भारसी निवासी अरविंद पवार खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। किसान ने खेती में क्रांति लाने के लिए गन्ना व गेहूं के साथ फलों की खेती करने में भी महारत हासिल कर ली। किसान ने फास्ट फूड के स्थान पर मीठे और स्वादिष्ट फलों को बढ़ावा देने के लिए उन्नत किस्म की तरबूज व अन्य फलों की किस्म को अपने खेतों में पैदावार करना शुरू कर दिया। किसान ने नोन यू सीड के खरबूजे व तरबूज की पैदावार की है जो स्वाद के साथ-साथ न्यूट्रैन्ट वैल्यू से भी भरपूर है। जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है। और कोरोना वायरस से लड़ने में सहायक होती है। सोमवार को नोन यू सीट के अधिकारी किसान के फार्म का निरीक्षण करने के लिये पंहुचे। किसान ने खेत में पीले, लाल व अंदर से पीले तरबूजों का निरीक्षण कराया। जिससे देखकर अधिकारी व किसान भी हैरत में पड गए। किसान बताया कि सभी फलों किमत भी आम आदमी की हद में है। जो बाजार में 24 से 25 प्रतिकिलों के भाव मे मिल जाता है। इस तरह की फसल विदेशों में प्राप्त होती है लेकिन किसान ने मेहनत व लगन से सभी फलों की पैदावार प्राप्त की है। इस संबंध में नो न्यू सीड के अधिकारी डॉ दिनेश शर्मा का कहना है कि यदि किसान गन्ने की खेती छोड़कर या फिर गन्ने के अंदर इस तरह की फसल लगाएं तो अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा क्योंकि देश तभी सुरक्षित होगा जब मुनाफे के साथ साथ स्वस्थ रहेगा। और दूसरों को भी स्वस्थ रखेगा। इस दौरान अरुण पंवार, पप्पू पंवार, राकेश पंवार, नीरज पंवार, विक्रम, मांगेराम, बबलू अन्य किसान उपस्थित रहे।