IN8 @फरुखनगर …हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरुखनगर में प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव के नेतृत्व में सभी अध्यापकों ने विद्यालय में आए हुए विद्यार्थियों का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। तथा अध्यापकों के द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी का विद्यालय में प्रवेश होने पर तिलक किया गया। वहीं प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों द्वारा तालियां बजाकर छात्रों का स्वागत कर सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया। विद्यार्थियों को विद्यालय में आने पर शुभकामनाएं दी।
प्रधानाचार्य ने बताया कि अब यह विद्यालय मॉडल संस्कृति विद्यालय हैं और सीबीएसई द्वारा एफिलेटेड है। हमें इस विद्यालय को अन्य विद्यालयों के मुकाबले बेहतर होकर अपने आप को सिद्ध करना है। विद्यालय अब एक दृष्टि कथन के अनुरूप अपने आप को स्थापित करेगा। विद्यालय का दृष्टि कथन- सुंदर, स्वच्छ, सुरक्षित, प्रफुल्लित व हर्षित वातावरण में सुशिक्षित, संस्कारी, अनुशासित और सभ्य इंसान के निर्माण के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा की व्यवस्था करना है। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि अध्यापकों के सहयोग विद्यालय के लिए 10 नियम निर्धारित किए गए हैं इसमें प्रमुख नियम इस प्रकार हैं – प्रत्येक विद्यार्थी विद्यालय द्वारा निर्धारित पूर्ण में साफ-सुथरी वर्दी में नियमित रूप से वह निश्चित समय पर पहुंचेगा, यदि किसी विद्यार्थी को अवकाश की आवश्यकता है तो वह अपने कक्षा प्रभारी व प्रधानाचार्य से प्रार्थना पत्र पर स्वीकृति लेकर ही जा सकता है, विद्यालय में आने के पश्चात किसी भी विद्यार्थी को अवकाश नहीं दिया जाएगा केवल आपातकालीन परिस्थिति में ही अवकाश दिया जाएगा। विद्यालय में विद्यार्थी अपने कक्षा- कक्षो व विद्यालय परिसर को साफ- सुथरा बनाकर रखेंगे इत्यादि। सभी विद्यार्थियों को इनका पालन करना है। सभी विद्यार्थियों को कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाएं , हाथों को समय-समय पर साफ करते रहे और 6 गज की सामाजिक दूरी बनाकर रखें। विद्यालय में जिन विद्यार्थियों ने नया दाखिला लिया है और वे प्रथम बार विद्यालय में आए थे उनको प्राचार्य जितेंद्र यादव व स्टाफ सदस्यों ने विद्यालय परिसर का भ्रमण करवाया और उनको विस्तृत जानकारी दी। सब नए विद्यार्थियों को बताया कि उनका कक्षा- कक्ष कौन सा है शौचालय कहां है, पानी पीने की व्यवस्था, पुस्तकालय प्रयोगशालाएं, प्राचार्य कक्ष कंप्यूटर- कक्ष, साइकिल स्टैंड कहा पर है।