सुरेन्द्र भाई@बुलन्दशहर शिकारपुर : मन की बात के प्रोग्राम को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए राहुल वाल्मीकि शिकारपुर विधानसभा संयोजक मन की बात के लिए निज आवास मोहल्ला चैनपुर पर एक बैठक का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया मंगलवार को नगर में राहुल बाल्मीकि, मन की बात के विधानसभा संयोजक के आवास पर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी मन की बात को लेकर एक बैठक हुई जिस में मुुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री कमल मकवाना रहे भाजपाइयों ने जिलाा मंत्री कमल मकवाना को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया |
विधान सभा संयोजक राहुल बाल्मीकि, ने कहा मोदी जी के मन की बात के प्रोग्राम को जो महीने के अन्तिम रविवार को आता है उसे बूथ स्तर तक जन-जन तक पहुंचाना है जिला मंत्री कमल मकवाना ने कहाा कि सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियोंं को भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकारों द्वारा जन योजनाओ का गांव-गांव घर घर जाकर प्रचार प्रसार करें रहे हैं ताकि आम जनताा को सरकारों द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ मिल सके|
और विरोधियों की गलत अफवाहों पर विराम लग सके इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन, विधानसभा सह संयोजक हितेश कुमार शर्मा, अहमदगढ़ विधानसभा सह संयोजक आलोक मीणा, पहासू मण्डल संयोजक जितेंद्र मीणा, मुकेश वाल्मीकि, प्रशांत विश्वास, राजेंद्र लोधी, पवन चेयरमैन, उपस्थित रहे ।