विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के ककोड़। कोतवाली के गांव अमीपुर बांगर में मंगलवार रात संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। विवाहिता का शव घर के अंदर बने वाथरुम से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।


कोतवाली पुलिस को बुधवार अल सुबह अमीपुर बांगर गांव में विवाहिता के फांसी पर लटकने से खुदकुशी करने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस को विवाहिता का शव घर के अंदर बने बाथरूम से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। पुलिस ने बताया कि विवाहिता का दो वर्ष पूर्व गांव निवासी युवक से हुआ।

जिसपर आठ माह का एक बेटा है। तथा मृतका को चार माह की गर्भवती बताया जाता है। कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि विवाहिता की मौत मामले में कोई तहरीर नही मिली है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।