सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर ककोड़। कोतवाली के गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह दस लाख के खर्च खराबे के साथ दिसंबर 2018 में चोला थाने के गांव निवासी युवक से संपन्न हुआ। कुछ दिन सबकुछ ठीकठाक रहने के बाद पांच लाख की मांग करते हुए पति समेत ससुरालवालों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। विवाहिता ने पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने समेत ससुर व देवर पर गलत नीयत रखने का आरोप लगया है।
पीड़िता की कार्रवाई करने पर आरोपियों ने दबाव बनाकर समझौता करा लिया। इसी बीच विवाहिता ने बच्चे को जन्म दिया। एक जुलाई को गर्भवती विवाहिता को घर से निकाल दिया। गुरुवार को परिजनों के काम पर जाने के पश्चात आरोपी पति अपने साथी के साथ घर पर आया और कोई भी कार्रवाई करने पर मासूम समेत हत्या की धमकी देकर चला गया। कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सक्सैना ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।