गाजियाबाद। दशहरा, दीपावली पर्व के मद्देनजर जिला आबकारी विभाग एकाएक सक्रिय हो गया है। शराब तस्करों से निपटने के लिए आबकारी निरीक्षकों ने कमर कस ली है। शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने अपना जाल बिछाना शुरु कर दिया है। रविवार से जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान का आगाज फिर से होने वाला है। आबकारी विभाग की अलग-अलग टीमों ने शराब तस्करों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई तेज कर दी है। इससे तस्करों के होश गुम हो गए हैं। इस त्योहार पर अक्सर शराब पीने के बाद झगड़े और विवाद बढ़ जाते हैं। इसके चलते शराब के अधिक उपयोग पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग, पुलिस और प्रशासन ने छापेमारी शुरू कर दी है। शहर के कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई। इसके अलावा शराब की दुकानों पर भी चेकिग की गई। दुकानों पर सेल्समैनों को अवैध शराब की बिक्री करते पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।
जनपद में अवैध शराब के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। ताकि अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जा सके। विभाग द्वारा रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर भट्टी नष्ट करने के साथ ही शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान कच्ची शराब बनाते व बेचते हुए कोई पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विभाग ने विशेष टीमें भी गठित किया है। आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए हर उस नीति पर काम कर रही है, जिसमें शराब तस्करी की आशंका रहती है। कबाड़ के गोदाम से लेकर राशन की दुकान चलाने वालों के यहां भी छापेमारी शुरू हो गई है। इसी क्रम में शनिवार तड़के आबकारी विभाग की टीम ने प्रवर्तन अभियान के तहत डासना टोल पर रोड चेकिंग की, इस दौरान छोटी गाड़ी से लेकर बड़ी गाडिय़ों को रोक कर चेकिंग की गई। कार, बस की चेकिंग के साथ ही ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के सामानों की चेकिंग की जा रही हैं। क्योंकि अधिकांश तस्कर पुलिस से बचने के लिए दिल्ली से ट्रेन में सफर के दौरान अवैध शराब की तस्करी करते हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग की कार्रवाई की।
डीएम ने किया 7 टीमों का गठन
त्योहारी सीजन में अवैध शराब के कारोबार रोकने के लिए जनपद में रविवार से फिर से विशेष प्रवर्तन अभियान का आगाज हो गया है। अभियान को धार देने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 7 टीमों का गठन किया है। जिसमें अब आबकारी विभाग की टीमों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीमें जिले में अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगी। उप जिलाधिकारी (सदर) आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 अखिलेश बिहारी वर्मा के साथ थाना मसूरी, कविनगर और मधुबन बापूधाम (आंशिक), वेब सिटी थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर शराब तस्करों को जेल भेजने के साथ-साथ लोगों को अवैध शराब के सेवन से बचाने के लिए जागरूक करेंगी। इसी तरह उप जिलाधिकारी न्यायिक मोदीनगर आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह सेक्टर-2 इंदिरापुरम, कौशाम्बी व लिंक रोड थाना, उप जिलाधिकारी लोनी सेक्टर-3 आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा थाना लोनी, लोनी बॉर्डर, ट्रोनिका सिटी, मुरादनगर, टीला मोड़ (आंशिक), नगर मजिस्ट्रेट सेक्टर-4 आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा थाना विजय नगर, खोड़ा, क्रॉसिंग रिपब्लिक, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम सेक्टर-5 त्रिवेणी प्रसाद मौर्य थाना नगर कोतवाली, साहिबाबाद, टीला मोड़ (आंशिक), उप जिलाधिकारी न्यायिक लोनी सेक्टर-6 आबकारी निरीक्षक अभय दीप सिंह थाना सिहानी गेट, नंदग्राम, मधुबन बापूधाम (आंशिक), उप जिलाधिकारी मोदीनगर क्षेत्र-2 राकेश त्रिपाठी थाना मोदीनगर, निवाड़ी व भोजपुर में त्योहारी सीजन में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश एवं वाहनों की चेकिंग की कार्रवाई करेंगी।
आरडब्ल्यूए भी करेगा आबकारी विभाग का सहयोग
शराब तस्करों का जिले से सूपड़ा साफ करने के लिए चौकीदार, ग्राम प्रधान के साथ-साथ अब आरडब्लूए भी अब उनके क्षेत्र में होने वाली शराब तस्करी पर रोक लगाएगी। जिसके लिए जिले की सभी आरडब्लूए को जिलाधिकारी ने पत्र जारी कर आबकारी विभाग की मुहिम में सहयोग की अपील की है। दशहरा व दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न कराने और शराब तस्करी रोकने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को पत्र जारी किया गया है। जिसमें अपील की गई है कि उनकी सोसायटी में होने वाले शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम के अभियान में अपना सहयोग दें। सूचना देने वाले का नाम व पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। वहीं आरडब्ल्यूए ने भी जिलाधिकारी को शराब तस्करी रोकने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
रविवार से जिले में शुरू होने वाले विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत सात टीमों का गठन किया गया है। जिसमें आबकारी विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई करेंगी। अवैध शराब की किसी भी दशा में बिक्री नहीं होनी चाहिए। शराब की दुकानों से शराब की तस्करी हुई, तो आबकारी अधिकारियों के साथ ही अनुज्ञापी पर भी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दशा में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग नहीं होनी चाहिए। समय से दुकानें खुले और बंद हो। एक व्यक्ति अपने घर में एक लीटर देशी और डेढ़ लीटर से ज्यादा विदेशी शराब नहीं रख सकता। ठेकेदार शराब की बोतलों को तोड़ कर कबाड़ी को बेचे। जिससे वो पुन: इस्तेमाल न कर सके। सभी अनुज्ञापी दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर रखें और पूरा ब्यौरा उसमें दर्ज होना चाहिए। शराब के उठान एवं गंतव्य तक पहुंचने की पूरी जिम्मेदारी आबकारी विभाग की होती है, इसलिए वह शराब के उठान आदि पर अपनी विशेष नजर रखें।
राकेश कुमार सिंह
जिलाधिकारी
जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन रोकने के लिए किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है। सभी आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध रूप से देसी और अंग्रेजी शराब बेचने वालों के गोरखधंधे को खत्म करने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। इसके लिए आबकारी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी के मोबाइल नंबर को सार्वजनिक किया गया है और प्रचार-प्रसार के लिए चौकीदारों और पम्पलेट गांवों में चस्पा किए जा रहे है। कार्रवाई शुरू करने से लेकर अंजाम देने तक सूचना देने वाले का नंबर गुप्त रखा जाएगा। रैंडमली देसी, विदेशी, बियर आबकारी दुकानों की चेकिंग की गई। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। डासना चेकपोस्ट पर संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है, चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध शराब बरामद नहीं हुई। सभी आबकारी निरीक्षकों को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी