विश्वविद्यालय में पुरस्कृत हुए महाविद्यालय के विद्यार्थी

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : स्याना बीबी नगर चंद्रपाल सिंह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के इतिहास विभाग द्वारा आजादी के 25 दिवसीय अमृत महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एक पुनर्विलोकन में राष्ट्रवाद व राष्ट्रधर्म पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय महाविद्यालय बीबी नगर बुलन्दशहर के असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग के डॉ. राजेश कुमार, महाविद्यालय से विद्यार्थियों की टीम को लेकर विश्वविद्यालय गए|

इस प्रतियोगिता में हमारे महाविद्यालय से शिखा बी.ए. तृतीय वर्ष सोनी बी.ए. द्वितीय वर्ष तथा यश सिरोही बी.ए. तृतीय वर्ष को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मेरठ, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर विग्नेश कुमार त्यागी द्वारा सम्मानित किया गया|

इस पूरे कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता रही महाविद्यालय की प्राचार्य महोदय डॉ जीनत जैदी जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों से सम्बन्धित घटनाओं से जुड़ी सुक्ष्म जानकारियां साझा की महाविद्यालय के विद्यार्थियों की इस टीम का चयन महाविद्यालय की साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की समन्वयक व सह समन्वयक डॉ कविता वर्मा व डॉ ललिता द्वारा किया गया ।