सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के ककोड़। कस्बे स्थित केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को स्काउट एवं गाइड के संस्थापक सर बेडेन पावेल का जन्मदिन “विश्व चिंतन दिवस” के रूप में विद्यालय के अध्यक्ष अशोक गुप्ता के मार्गदर्शन में मनाया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सुरेश गुप्ता तथा मुख्य वक्ता आचार्य विवेक रहे। आचार्य विवेक ने बताया कि सर बेडेन पावेल ने स्काउट एवं गाइड स्थापना क्यों और कैसे की ? स्काउट एवं गाइड की समाज में उपलब्धि एवं उनके कार्य को बताया। आचार्य रमेश ने बच्चों को सर बेडेन पावेल द्वारा स्काउट एवं गाइड की स्थापना के उद्देश्य के बारे में समझाया।