विश्व जल दिवस पर प्रतियोगिता का किया आयोजन


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर अनूप शहर तहसील के गांव मलकपुर स्थित संतोष मेमोरियल चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय पर मंगलवार को विश्व जल दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसका शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती लक्ष्मी रानी ने किया |

स्कूल की प्रधानाचार्य लक्ष्मी ने अपने उद्बोधन में कहा जल एक ऐसा दुर्लभ प्राकृतिक संसाधन है जो सिर्फ कृषि कार्यों के लिए ही नहीं बल्कि पृथ्वी पर जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन चिंतनीय स्थिति यह है कि जल की कमी का संकट न केवल भारत बल्कि विश्व के लगभग सभी देशों की एक विकट समस्या बन चुका है |

इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए जल संरक्षण और रखरखाव को लेकर दुनिया भर में लोगों को जागरूकता फैलाने के लिए विश्व में प्रतिवर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है सही मायने में यह दिन जल के महत्व को जानने और समय रहते जल संरक्षण को लेकर सचेत होने तथा पानी बचाने का संकल्प लेने का दिन है |

बच्चों ने जल संरक्षण के लिए अच्छे-अच्छे स्लोगन व चित्रों द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय दिया नेहा मुस्कान यतेंद्र ने प्रथम स्थान तथा कविता संजना सचिन शिवम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया इस मौके पर सतीश चौधरी बबली कुमारी जगदीश जोशी आदि गणमान्य मौजूद रहे |