वेदपाल एन्ड कम्पनी पर सीएनज़ी गैस का उद्घाटन क्षेत्र को मिलेंगा प्रदूषण रहित वातावरण: उमेश वार्ष्णेय जेपी गुप्ता


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जहांगीराबाद। नगर के पहले सीएनजी पेट्रोल पंप का विधायक व कम्पनी के सीईओ, सीओओ ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक संजय शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में वेदपाल एन्ड कम्पनी की बड़ी सौगात हें।यह पहला क्षेत्र में सीएनजी पेट्रोल पंप शुरू हुआ है। उद्घाटन करते हुए कम्पनी के सीईओ राजीव सिक्का व सीओओ बंशित दनोलिया ने कहा कि सीएनजी पेट्रोल पंप की शुरूआत से प्रदूषण रहित वातावरण मिलेगा।

इस मौके पर अलीगढ व हाथरस के ज़ी. ए हेड अलोक गिरी व अश्वनी कुमार, लकक्ष पंवार अपनी टीम सहित वाहनों में भरने वाली गैस के हर एक बिंदु पर नज़र रखें हुये थे। इससे पूर्व पम्प स्वामी उमेश वार्ष्णेय अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा की आज मुझे अपने दोनों ही पुत्र हिमांशु गुप्ता व हर्षित वार्ष्णेय पर गर्व हें,दोनों के सफल प्रयासों से आज हम अपने पम्प पर सीएनज़ी गैस की क्षेत्रवासियो सौगात दें सकें हें ।

हिमांशु गुप्ता व हर्षित वार्ष्णेय ने कहा की पम्प पर पेट्रोल, xपी 95 पेट्रोल, डीजल, ल्यूब्रिंकेट, होम डिलबरी डीजल व सीएनज़ी भी हर समय उपलब्ध रहेगी।इस दौरान मोहित सोम एेएम(आर.एस)नोयडा, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता (टाटा) संजीव कुमार सिंघल (अंबुजा), सतीश कुमार वार्ष्णेय चंदौली, अरुण कुमार गुप्ता, अरुण कुमार सिंघल, तरुण कुमार गुप्ता ने अपनी गरिमा भरी उपस्थिती दर्ज करा परिवारजनों का हौसला बाड़ाया। इस मौके पर नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहें।