संवाददाता गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रविवार देर रात वेल्डिंग की दुकान पर हुई हत्या का पुलिस ने घटना के 3 घंटे बाद खुलासा करते हुए हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-9 में वेल्डिंग की दुकान है। सोमवार सुबह करीब 7 बजे इस दुकान में काम करने वाले एक मजदूर की हत्या होने की खबर मिली। सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरु पड़ताल की। मृतक की पहचान बागपत जिले के चांदीनगर निवासी वकील (25) पुत्र नफीस के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
हत्या मामले में दिलपुकार अली नामक व्यक्ति ने इंदिरापुरम थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। हत्याकांड में राजेश कुमार पुत्र त्रिलोक चंद्रा निवासी इन्द्रानगर कॉलोनी देवबंद सहारनपुर को सुबह वसुंधरा सेक्टर-13 एलिवेटिड रोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों वंसुधरा सेक्टर-9 में वेल्डिंग की दुकान पर काम करते थे। वकील आए दिन दुकान मालिका से मेरी शिकायत करता था और दुकान से निकलवाना चाहता था। इस बात को लेकर कई बार विवाद भी हुआ। रविवार रात करीब 3 बजे फिर वकील से विवाद हो हो गया और हथौड़ा मारकर वकील की हत्या कर दी।
फोटो न: 5