वेस्टइंडीज ने श्रृंखला में 4-1 से अपने नाम कर ली

ग्रॉस आइसलेट। वेस्टइंडीज ने पांचवें और आखिरी टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 4-1 से अपने नाम कर ली।

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 199 रन बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन ही बना सकी।200 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में 9 के कुल स्कोर पर शेल्डन कॉट्रेल ने जोश फिलिपे (09) को पवेलियन भेज वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई।इसके बाद मिचेल मार्श और एरोन फिंच ने टीम को संभालने की कोशिश की।

पांचवें ओवर में 46 के कुल स्कोर पर आंद्रे रसेल ने मार्श (30) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। 10वें ओवर में 95 के कुल स्कोर पर फिंच 34 रन बनाकर हेडन वाल्स का शिकार बने।10वें ओवर में 100 के कुल स्कोर पर मोइसेस हेनरिक्स 21 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद केवल मैथ्यू वेड (26) ही कुछ संघर्ष कर पाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 183 रन ही बना सकी।इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने इविन लुईस (79) के बेहतरीन अर्धशतकीय पारी और निकोलस पूरन (31), क्रिस गेल (21) और लेंडल सिमंस (21) की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत 8 विकेट पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एंड्रयू टॉय ने 3, मिचेल मार्श और एडम जाम्पा ने 2-2 व मिचेल स्वेप्सन ने 1 विकेट लिया।इविन लुईस को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच और हेडन वाल्स को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।