सुरेन्द्र सिंह भाटी@जहांगीराबाद नगर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने कोराना वायरस से फैलते संक्रमण की रोकथाम हेतु नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि हमने अभी भी इसे कोरोना मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो हालात पिछले साल से भी ज्यादा भयानक हो सकते है। क्योकि एक बार फिर शासन व प्रशासन ने अपने स्तर से कवायद शुरू कर दी है। जिसके लिए हम सबके सहयोग की पूर्ण आवश्यकता है।
इसमें सभी को वैक्सीनेशन कराना अपने लिये व अपने परिवार के साथ सुरक्षा की दृष्टि से दुसरों के लिये भी जरूरी है। क्योंकि वेक्सिनेशन के प्रति जागरूकता ही कोरोना वायरस को हरा सकती है। जब तक आमजन सहभागी नहीं बनेगा तब तक कोरोना संक्रमण पर अंकुश असंभव नही है। जिन्होंने अभी तक पहला टीका नहीं लगवाया है, वह बिना किसी देरी के तुरंत लगवायें तथा जिनको दूसरे टीका लगवाने का समय हो रहा है। वह भी लापरवाही नहीं बरते।
अब कुछ ही समय में चुनाव आ रहा है। 15-18 साल तक के किशोरों का भी टीकाकरण हो रहा है। अपने घर में इस आयु के बच्चे हैं तो उनको भी तुरंत वैक्सीन लगवायें। भीड़भाड़ वाले जगहों से जाने से बचें और चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें |
इस लिये कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में आप जरूर सहयोग करते हुए लोगों को। वेक्सिनेशन के लिये जागरूक करेंगें।