वोट न देने की बात कहकर गालीगलौज


चोला। चौकी के गांव धमैड़ा नारा निवासी मीनू पत्नी रामकुमार ने चौकी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी चार लोगों ने सोमवार रात और मंगलवार सुबह उनके सदस्य को वोट न देने की बात कहकर गालीगलौज की।

विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। बताया कि प्रधान उनके ही पक्ष का बना है। चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी