व्यापारिक संस्था ने एसडीएम के नाम पांच सूत्रीय सौंपा ज्ञापन

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : ड़िबाई सोमवार उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ. प्र. नगर इकाई के एक दल ने वर्तमान कोरोना गाइडलाइन को दृष्टिगत रखते हुए उपजिलाधिकारी के नाम एक पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार राजकुमार भास्कर, को सौंपा जिसमें नगर व क्षेत्र में सार्वजनिक जगहों पर लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना सुनिश्चित कराने नगर के कुबेर काॅटन में लगने वाले सप्ताहिक मंगल बाजार को हालात काबू होने तक बंद कराए जाने |

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में प्रत्याशियों को जन सम्पर्क के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण रुप से पालन कराने बाहर से आ रहे लोगों की सैंपलिंग कराने हेतु निगरानी समिति निर्माण करने आदि मांग की ज्ञापन में डिबाई प्रशासन से यह अपील की गई कि कोरोना की घातक होती दूसरी लहर में जहां शासन के आदेश पर शिक्षण एवं अन्य संस्थाओं को बन्द किया जा सकता है|

तो क्षेत्र की इतनी भीड़ भाड़ वाले मंगल बाजार को कम से कम अस्थाई रूप से बंद कराया जाए व्यापारिक दल द्वारा ज्ञापन की एक कॉपी डिबाई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह को भी सौंपी गई इस दौरान उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल नगर इकाई के अध्यक्ष दीपक गुप्ता युवराज, महामंत्री विपिन पंडित, युवा नगर अध्यक्ष मेहुल अग्रवाल,निखिल गुप्ता, सौरभ गुप्ता, वैभव बाबा, नीरज पंडित एवं संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।