व्यापारी के साथ जान से मारने की नियत से की गई मारपीट


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज शिकारपुर
व्यापारी के साथ जान से मारने की नियत से करी गई मार पिटाई जिसमें व्यापारी के हाथ की पांच हड्डी टूट गई और कान से सुनाई देना बन्द हो गया व्यापारी की शिकायत पर 307 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया साथ ही व्यापारी पर समझौते का दबाव बनाने लगे पुलिस का बुलबुल रवैया देख उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, शिकारपुर गए और विरोध में रास्ता जाम किया ।

क्षेत्राधिकारी ने झूठा आश्वासन देकर कि आप अफवाह में मत आओ हम इसका चालान 307 में ही करेंगे सड़क का जाम खुलवा कर अपराधी को 307 धारा खत्म कर 151 में चालान कर जमानत दे दी गई इसी से शुद्ध हो कर उद्योग व्यापार मण्डल के समर्थन में उतरे शिवसेना, युवा वैश्य संगठन, आत्मनिर्भर समाज कल्याण संस्थान, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय वैश्य एकता मंच, राजेन्द्र अग्रवाल, ने कहा हमारे साथ शिकारपुर क्षेत्राधिकारी, ने धोखा किया है।

व्यापारी पर जुल्म किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा योगी जी के साफ निर्देश हैं किसी भी अराजक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा परन्तु शिकारपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल किया है जिला महासचिव विजय गुप्ता, ने कहा यदि पुलिस ऐसे ही अपराधियों को छोड़ कर चली गई तो वह दिन दूर नहीं जब अपराधी घर में घुस कर मार पिटाई लूटपाट करेगा हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते।

इस मौके पर विशाल अरोरा, अजय अग्रवाल, योगेश गुप्ता, उमेश चन्द्र, दुष्यन्त मांगलिक, विचित्र गुप्ता, अभय कंसल, तरुण बंसल, सचिन बंसल, सर्वेश राणा, राज कुमार गिरी, महेश लोधी, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, दीपक गर्ग, रियाज अहमद, सलीम बबलू, सानू, गुड्डू, अकबर महमूद, यामीन, नासिर, दीपक मांकड़ी, बृजेश शर्मा, जीतू शर्मा, प्रशान्त पाठक, संदीप कौशिक, अनुज शर्मा, यतेन्द्र सेन, आदि लोग मौजूद रहे ।