सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर : व्यापारी सुरक्षा फोरम” की डिबाई नगर इकाई” का गठन किया गया। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संक्रमण से बचाव एवं व्यापारी भाइयों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से “व्यापारी सुरक्षा फोरम “के प्रदेश महामंत्री श्री अनिल
देशभक्त जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा डिबाई नगर इकाई का गठन किया । जिसमें अध्यक्ष शिवम गोयल, महामंत्री सरगम गोयल, उपाध्यक्ष क्रमशः भोला वर्मा, अंकित राही, सजल महेश्वरी ,रमेश पहलवान कोषाध्यक्ष, रचित वार्ष्णेय नगर मंत्री, वंश अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, रवि वासने, संदीप राजपूत ,सुशांत सिंघल मीडिया प्रभारी, आकाश राजपूत सोशल मीडिया प्रभारी ,अमन माथुर तथा नगर संयोजक की जिम्मेदारी अंशुल गुरु को सौंपी गई। सब को फूल मालाएं पहनाकर के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा “व्यापारी सुरक्षा फोरम “के जिलाध्यक्ष राकेश मित्तल ने भी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को उनके #उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला संयोजक पृथ्वीराज सिंह जी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएँ दी व व्यापारी सुरक्षा फोरम के संविधान के अनुसार कार्य करने की अपेक्षा जताई |