व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने प्रधानमंत्री से की अपील अनिल देशभक्त



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारियो ने की प्रधानमंत्री से अपील की और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा व्यापारियों ने कहा विगत कुछ समय से सरकार द्वारा नॉन ब्रान्डेड खाद पदार्थों पर 5% की दर से जी0एस0टी0 नहीं लगनी चाहिए क्यूंकि सरकार गरीब हितैशी है गरीबो को निशुल्क अनाज देकर भला करती है l

लेकिन इस 5% दर लगने से गरीबो को और जो छोटे व्यापारी है उनकी जेबो पर काफी असर पड़ेगा जिससे खुले हुए दाल,चावल,आंटा सभी महंगा हो जायेगा और खाद्य विभाग प्रकिरीयाओ में कुछ भ्रष्ट अधिकारी/कर्मचारी पहले भी व्यापारियों का शोषण करते आये है इस प्रकिरिया से उनसभी को और बाहुबल मिलेगा जबकि सरकार की निति भरष्टाचार व शोषण का पूर्ण विरोध करती है अगर 5% जी0एस0टी0 लगती है तो इससे काफी नुकसान होगा।


इस लिए सभी व्यापारियों के हित को देखते हुए व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारियो ने प्रधानमंत्री से अपील की और जिलाधिकारी को ज्ञापन सपा इस दौरान राकेश मित्तल जिलाध्यक्ष,अनुज अग्रवाल जिला महामंत्री, रविंद्र गोयल जिला महामंत्री, मुकेश गोयल, एवम समस्त पदाधिकारी मोके पर मौजूद रहे।