शकरपुर में बंद सीवर बन रही लोगों की परेशानी का सबब

प्रमोद शर्मा @ नई दिल्ली)। बंद सीवर की वजह से शकरपुर गांव के निवासी नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है। लक्ष्मी नगर विधानसभा के अंतर्गत शकरपुर वार्ड के शकरपुर गांव में सीवर व्यवस्था पिछले एक महीने से भी अधिक समय से चौपट चल रही है। बंद सीवर की वजह से गांव के निवासियों का जीवन नरक के समान हो चुका है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मानवाधिकार विभाग के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक शर्मा का कहना है कि शकरपुर गांव के निवासियों ने इस संदर्भ में कई बार शिकायत दर्ज कराई है किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई है। गलियों में बेहद दुर्गंध वाला मल मिश्रित पानी सड़क पर बहता रहता है जिससे गांव के लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हो गए हैं। स्थानीय कनिष्ठ अभियंता को फोन मिलाते हैं तो वे फोन तक नहीं उठाते हैं।