शम्भू नाथ स्कूल में की गई कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों की कक्षाएं प्रारम्भ

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : शम्भू नाथ स्कूल में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों की कक्षाएं प्रारम्भ की गई कक्षा 6 से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं प्रारम्भ हुई कक्षाएं कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत संचालित की गई|

विद्यालय में सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए जैसे ऑटो सैनिटाइजिग मशीन, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर, आदि उपकरणों का विद्यालय परिसर में प्रयोग किया गया बच्चे मास्क, दस्ताने, पॉकेट सैनिटाइजर, किताब-कॉपियां, पानी की बोतल, टिफिन तथा अपने स्वीकृति पत्र के साथ विद्यालय विद्यालय में प्रवेश करते ही छात्र एवं छात्राओं का विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं द्वारा तापमान चेक किया गया और बच्चों के हाथों को सैनिटाइज किया गया|

विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का ध्यान रखा गया छात्र एवं छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ ने मास्क लगाया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया|

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य आदर्श गौड़, ने समय-समय पर क्लासों का निरीक्षण किया और कोविड-19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए ।