IN8 @ ग्रेटर नोएडा। जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर लगाम कसने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने तस्करों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है। पिछले कुछ माह से भले ही दिल्ली की सस्ती और फिर शराब पर पांबदी लगने से भले ही आबकारी विभाग को राहत मिल गई हो। लेकिन तस्करों पर कार्रवाई के साथ-साथ जनपद में ओवररेङ्क्षटग को रोकना भी आबकारी विभाग के लिए बड़ी चुनौती है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षकों की टीम हाईवे, चेक पोस्ट और दिल्ली बोर्डर पर लगातार चेकिंग कर रही है। साथ ही शराब की दुकानों पर चल रही ओवररेंटिग के लिए नई रणनीति तैयार की है। वैसे विभाग ओवररेटिंग की शिकायत पर कार्रवाई करता है। मगर इस बीच वह बीच-बीच में खुद भी अपने मुखबिर को भेजकर ओवररेङ्क्षटग चेक करते है।
निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वाले अनुज्ञापियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। शराब की दुकानों में ओवररेटिंग पर रोक लगाने के मकसद से जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने विशेष अभियान शुरू कराया है। दरअसल कुछ वाइन शॉप संचालक नियमों की अनदेखी कर मनमानी करने पर उतारू हैं। ग्राहकों से तय रेट से अधिक रकम वसूलने की शिकायतें मिल रही हैं। इस संबंध में प्राप्त शिकायतों से इतर आबकारी विभाग भी अपने स्तर से जांच एवं कार्रवाई में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरत रहा है।
आबकारी निरीक्षक-7, राहुल कुमार सिंह की टीम द्वारा सोमवार रात बड़पुरा देशी शराब दुकान और दादरी बीयर दुकानों की चेकिंग की गई। जहां निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्य पर विक्रय करते पाये जाने पर विक्रेता प्रमोद कुमार पुत्र कैलाश सिंह निवासी सिंभावली हापुड़ और ओमप्रकाश पुत्र रमेशचंद पाल निवासी मैनपुरी को पकड़ लिया गया। जिसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेजते हुए अनुज्ञापियों पर 75-75 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। रविवार देर रात आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 राहुल कुमार सिंह की टीम ने सूरजपुर मॉडल शॉप पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्य पर विक्रय करते हुए पाये जाने पर दुकान पर उपस्थित विक्रेता राहुल कुमार पुत्र भूरिया निवासी पिलखुवा हापुड़ के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 शिखा ठाकुर द्वारा नागला चरणदास मॉडल शॉप निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्य पर विक्रय करते पाये जाने पर दूकान पर उपस्थित विक्रेता रोहित कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी विरुहूआ कानपुर देहात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करा कर जेल भेजा गया, अनुज्ञापी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
आबकारी निरीक्षक-7 राहुल कुमार सिंह ने कहा सभी शराब विक्रेता यह भली-भांति जान लें कि ओवररेटिंग की शिकायत की गोपनीय जांच की जा रही है। क्षेत्र के सभी अनुज्ञापियों के साथ वार्ता कर पूर्व में साफ निर्देश दिए गए थे कि वाइन शॉप पर निर्धारित मानकों के अनुरूप शराब की बिक्री की जाए। निमयों के विरूद्ध जाकर शराब की बिक्री को कतई बरदाश्त नहीं किया जाएगा।