शराब माफिया के खिलाफ संयुक्त आबकारी आयुक्त ईआईबी ने गाजियाबाद में मारा छापा, दिल्ली से आने वाले वाहनों की हुई चेकिंग

गाजियाबाद। दीपावली पर्व पर अवैध शराब का निर्माण, परिवहन और तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की मशक्कत जारी है। इसके अलावा शराब की दुकानों पर भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जा रहा है। आबकारी विभाग की बढ़ती सक्रियता ने शराब तस्करों के हौसले पस्त कर दिए हैं। साथ लाइसेंसशुदा विक्रेता भी शराब कारोबार में किसी प्रकार की लापरवाही से बच रहे हैं। दीपावली पर्व नजदीक आ चुका है। ऐसे में जिला आबकारी विभाग भी पूरी ताकत के साथ फील्ड में पसीना बहा रहा है। अवैध शराब का निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। शराब तस्करों के मंसूबे सफल न हो सके, इसके लिए विभागीय अधिकारी दिन-रात भाग-दौड़ करते दिखाई दे रहे हैं। शराब तस्करों के संभावित ठिकानों के अलावा मुख्य मार्गों पर वाहनों की भी सघन जांच-पड़ताल की जा रही है। जनपद गाजियाबाद को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने और शराब माफिया की उनकी सही जगह जेल भेजने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। हर दिन अभियान चलाकर शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

जनपद में संयुक्त आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश ईआईबी जैनेंद्र उपाध्याय खुद अपनी टीम के साथ पिछले कई दिनों से डेरा डाले हुए है। जो जनपदीय आबकारी विभाग की टीम के साथ सड़कों पर उतरकर वाहनों की चेकिंग कर रहे है। आबकारी विभाग की कार्रवाई के चलते बाहरी राज्यों से शराब तस्करी करने वाले माफिया भी जनपद में कदम रखने से भी डर रहे है। संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच की जा रही है। इस बीच कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। श्री उपाध्याय का कहना है कि सभी जरूरी स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन हो रही चेकिंग से सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इसके अलावा शराब तस्करों के संभावित ठिकानों पर भी छापामार कार्रवाई की जा रही है, जो कि लगातार जारी रहेगी। शराब माफिया पुलिस से बचने के लिए अक्सर हाईवे का सहारा लेते है। क्योंकि हाईवे पर कोई जांच पड़ताल नहीं होती थी, इसलिए वह बड़े आराम से गैर जनपदीय शराब का बेखौफ होकर कारोबार करते थे। मगर आबकारी विभाग की टीमों ने हाईवे पर भी चेकिंग बढ़ा दी है। जो तीन शिफ्टों में दिल्ली व हरियाणा से आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग कर रही है। हालांकि आबकारी विभाग शराब माफिया के कई सिंडिकेट को ध्वस्त कर चुका है। अगर बात की जाए जिले में शराब तस्करी की तो पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अवैध शराब के कारोबार को रोक पाने में काफी हद तक आबकारी विभाग ने सफलता हासिल की है।

शुक्रवार को संयुक्त आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश ईआईबी जैनेन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन राजेश मणि त्रिपाठी, गाजियाबाद सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह एवं आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, मनोज शर्मा, अभय दीप सिंह, अनुज वर्मा की टीम ने दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर, भोपुरा, जवाहर नगर, अंकुर विहार, अहमदनगर चेकप्वाइंट, डासना टोल टैक्स पर दिल्ली व हरियाणा प्रांत से आने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान किसी भी वाहन से गैर प्रांत की शराब बरामद नहीं किया गया। इस दौरान वाहन चालकों को अवैध शराब के खिलाफ जागरूक किया गया और अन्य प्रांतों की शराब तस्करी न करने के लिए चेतावनी भी दी गई। संयुक्त आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश जैनेन्द्र उपाध्याय ने बताया उत्तर प्रदेश को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए सभी जिलों में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है।

आबकारी विभाग की मुहिम में चौकीदार, ग्राम प्रधान व ग्रामीण के लोगों की मदद की जा रही है। उन्होंने सभी आबकारी निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्रवाई करें। टोल फ्री एवं कंट्रोल रूम पर मिलने वाली सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही शराब की दुकानों पर भी नियमित चेकिंग की जाए। शराब पर ओवर रेटिंग बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जाएगी। ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं से सख्ती से निपटा जाए। शराब की दुकानों के आसपास बनी दुकानों पर भी विशेष नजर रखें। साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में चेकिंग करते हुए
ट्रांसपोर्टरों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी सामान बिना चेक किए बुक ना करें। अवैध शराब की सूचना मिलने पर तत्काल आबकारी विभाग की टीम को सूचित करें, नहीं तो संबंधित ट्रांसपेार्टर के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी होगी।


जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब की बिक्री रोकने और अवैध शराब की बिक्री सुनिश्चित कर राजस्व बढ़ाने के लिए इस तरह की कार्यवाही की जा रही है, जो कि आगे भी लगातार जारी रहेगी। आबकारी निरीक्षकों को लगातार हाईवे, ढाबा, औद्योगिक क्षेत्र एवं खादर क्षेत्रों में चेकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गयेे है। ढाबा संचालकों को किसी भी हालत में अवैध रूप से अवैध शराब की बिक्री न करने की चेतावनी दी गई है। अवैध शराब की बिक्री मिलने पर संबंधित ढाबा मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहारी सीजन में विभाग किसी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है। शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। तस्करों को छोड़ा नहीं जाएगा। इसके अलावा सभी सेक्टर के इंस्पेक्टरों को देशी, अंग्रेजी और बीयर की दुकानों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। दुकानों पर अधिक रेट में शराब बेचने और मिलावट की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। यदि कोई ग्राहक शिकायत करता है तो उसे गंभीरता से लें। चेकिंग के दौरान कोई भी अवैध शराब बरामद नहीं पाया गया।