शहरी व ग्रामीण क्षेंत्र के खिलाड़ियों को मिलेगा अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभा दिखाने का मौका : सांसद भोला सिंह

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : डिबाई तहसील के नजदीक खाली पड़ी शुगरमील की जगह में भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में ब्लांक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खेलों में प्रतिभाग लेने वाले खिलाड़ियों की सभी सुविधाओं की जिम्मेदारी में संपूर्ण योगदान ब्लांक प्रमुख आनंद लोधी, ने निभाया बुलन्दशहर से आयें सांसद भोला सिंह, ने खेल प्रतियोगिता की शुरुआत होने से पहले खिलाड़ियों से मुलाकात की।

जिसके उपरांत फीता काटकर खेलों की शुरुआत की गई खेल प्रतियोगिताओं में कब्ड्डी, दौड़,खो-खो,बाँली बाँल में कई कालेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया दौड़ प्रतियोगिता 400 मीटर में अनील,200 मीटर में विकास,100 मीटर में सौरभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ब्लांक प्रमुख आनंद लोधी व सांसद भोला सिंह, ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया सांसद भोला सिंह, ने कहा कि ब्लांक से शुरू होकर जिला, मण्ड़ल, राज्य एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे खेल प्रतियोगिता के समय एसडीएम अरविन्द कुमार सिंह, चन्द्रपाल सिंह, एडवोकेट रूपकिशोर उर्फ भोला सिंह, मलखान सिंह भटटे वाले एवं ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।