मिल में आए गन्ने ने बढा दी शहर में जाम की समस्या

सुबह के समय बाजारों में पहुंच रहे लोगों को झेलनी पड रही मुसीबत
कई जगह पुलिस ने पहुंचकर मशक्कत के बाद जाम खुलवाया
शामली। शहर के अपर दोआब शुगर मिल में भारी संख्या में गन्ना आने के चलते शनिवार को भी शहर में गन्नों के वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। इस दौरान बाजारों में खरीददारी करने आने वाले लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पडा। लोगों को निकलने की जगह भी नहीं मिल पायी, वहीं दुकानों के आगे गन्नों से भरे वाहन खडे रहने के चलते दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पडा। इस दौरान कई जगह भीषण जाम की भी समस्या खडी हो गयी जिसे पुलिसकर्मियांे ने मौके पर पहुंचकर कडी मशक्कत के बाद खुलवाया।
जानकारी के अनुसार पिछले करीब तीन दिनों से अपर दोआब शुगर मिल में भारी संख्या में गन्ना आने के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। एक तो लाॅक डाउन में बाजार सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुलते हैं, ऊपर से गन्नों के वाहनों की लंबी लाइन लगने से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड रहा है। दो दिनों से शहर में गन्ने के वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है जो मिल गेट से लेकर अग्रसेन पार्क, सिटी बिजलीघर, सुभाष चैंक, धीमानपुरा तक जारी है वहीं हनुमान रोड, वीवी इंटर कालेज रोड, फव्वारा चैंक तक गन्नों के वाहन खडे हुए हैं, यही नहीं सरकारी अस्पताल व कोतवाली गेट के सामने भी गन्नों से भरे टैªक्टर ट्राली खडे हैं जिससे शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है।

शनिवार को भी शहर में गन्नों के वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही जिससे सुबह के समय बाजारों में सामान लेने आने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पडा। लोगों को निकलने की जगह नहीं मिल सकी। इस दौरान अपने-अपने वाहनों में बाजार सामान लेने पहुंचे लोगों के चलते कई जगह जाम की भी स्थिति पैदा हो गयी जिसे पुलिसकर्मियों ने कडी मशक्कत के बाद खुलवाया तथा वाहन चालकों को खूब खरी-खोटी सुनाई। लोगों का कहना था कि एक तो लाॅक डाउन के चलते उन्हें खरीददारी के लिए कुछ ही घंटे दिए गए हैं, ऊपर से मिल में आने वाले गन्नों से भरे वाहनों ने उनकी मुसीबत और ज्यादा बढा दी है, इन वाहनों के कारण निकलने का रास्ता तक नहीं मिल पाता। वहीं दुकानदारों के सामने भी यही समस्या खडी हो गयी, उनकी दुकानों के सामने गन्नों के वाहन खडे रहते हैं जिससे ग्राहक भी दुकानों पर नहीं आ पाते, इस कारण उन्हें भी परेशानी हो रही है।