शहर में बढ़ रही वारदातों को लेकर उद्योग व्यापार मंडल ने बैठक की



सुरेंद्र सिंह भाटीबुलंदशहर आज उधोग व्यापार मंडल की एक मीटिंग आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र अग्रवाल और संचालन विजय गुप्ता ने किया
राजेंद्र अग्रवाल ने कहा की कोई भी संगठन नितियो के आधार पर चलता हैं सरकार कोई भी हो जब तक हम सरकार में बनी गलत और दमन कारी नीतियों के कारण ही प्रशासनिक अधिकारी हमारा लगातार शोषण कर रहे हे अब आवश्यकता हे नितियो पर आवाज़ उठाने की आवश्यकता हे व्यापारी वर्ग के साथ लगातार हो रही लूट और चोरी की वारदातों पर खेद जताया गया।


विजय गुप्ता ने कहा हाल ही में जनपद भर मे व्यापारियों के साथ लूट और उनके प्रतिष्ठानों में चोरी और चोरी के प्रयास की घटनाएं बढ़ रही है इतना ही नहीं दिन दहाड़े नगर की पॉश कालोनी यमुनापुरम मे हुई घर मे घुसकर लूट की वारदात ने तो ना सिर्फ व्यापारी वर्ग को बल्कि आमजन मानस मे भी दहशत फैलाने का काम किया है l
नगर अध्यक्ष विशाल अरोरा ने कहाँ जीएसटी के नाम पर हो रहे।

व्यापारी वर्ग के शोषण का मुद्दा भी मीटिंग मे प्रमुख रहा जीएसटी के नाम पर व्यापारियों को नोटिस भेजकर उनसे अवैध उगाही के मामले भी मीटिंग के दौरान चर्चा मे रहे सभी व्यापारी केन्द्र सरकार की जीएसटी की दमनकारी नीति का एक सुर मे विरोध कर रहे है साथ ही केन्द्र सरकार से अफसरशाही पर लगाम लगाने की मांग करते हुए व्यापारी वर्ग से जीएसटी के नाम पर अवैध उगाही को रोकने की बात रखी।


इसके अलावा संगठन की जिला कार्यकारिणी , संस्थापक सदस्य और मार्ग दर्शक मंडल एवं ज़िले की कमेटी में शीघ्र बदलाव करने की घोषणा अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा की गई इस दौरान जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल,जिला महामंत्री विजय गुप्ता ,जिला मीडिया प्रभारी सौरभ शर्मा , कोषाध्यक्ष पीताम्बर शर्मा ,नगर अध्यक्ष विशाल अरोरा ,बबलू ठाकुर ,रियाज अहमद सहित बड़ी संख्या मे संगठन के सदस्य मौजूद रहे।