शहर में विकास भवन रोड स्थित उपनिदेशक श्रम कार्यालय पर आज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल रिप्रजेंटेटिवों ने किया अधिकारों की मांग को लेकर प्रदर्शन

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर आज सैंकड़ों की तादाद में अधिकारों की मांग को लेकर 16 सूत्रीय मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल पर रहे|मेडिकल रिप्रजेंटेटिवों ने 44 श्रम कानूनों की बहाली व 4 श्रम संहिताओं को रद्द करने समेत दवा उपकरणों के दामों में कमी करने और जीएसटी हटाने की मांग की।


इसी क्रम में अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी 8 घण्टे काम करने के अधिकार सहित न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये निर्धारित करने समेत दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।