नई दिल्ली – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने आज शहीदी दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित की। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि परतंत्रता से आजादी दिलाने के लिए शहीदों ने जिस मानवतावादी, कल्याणकारी और विकासशील व्यवस्था के सपने देखते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था परंतु वर्तमान में केन्द्र में भाजपा सरकार और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकारों ने विकसित व्यवस्था को बदहाल कर दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के अलावा शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित करने वालों में पूर्व सांसद रमेश कुमार, निगम पार्षद दर्शना जाटव, जिला अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू, धर्मपाल चंदेला, विष्णु अग्रवाल, आदेश भारद्वाज, सतबीर शर्मा, विशाल मान, सोशल मीडिया सेल के चैयरमेन श्री राहुल शर्मा, कम्युनिकेशन विभाग के वाईस चेयरमेन अनुज आत्रेय, पूर्व जिला अध्यक्ष हरी किशन जिंदल, मौहम्मद उस्मान और जे.पी. पंवार मुख्य रुप से मौजूद मौजूद थे।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव स्वतंत्र देश के नागरिकों को बराबरी का अधिकार व बिना भेदभाव के मिलजुलकर भविष्य के निर्माण के लिए मजबूत विचार रखते थे और जब-जब अन्याय के खिलाफ कोई आवाज उठेगी उसमें इन शहीदों का अक्स हमेशा रहेगा, क्योंकि इन्होंने हसंते-हंसते आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। आज पूरा देश शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को नमन कर रहा है।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लि सत्ता हासिल करने वाले केजरीवाल लोगों की भावनाओं से खेलने का काम कर रहे है। केजरीवाल को दिल्लीवासियों के हित, कल्याण और अधिकारों से अब कोई सरोकार नही है। उन्हांने कहा कि केजरीवाल युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए उच्च शिक्षा और रोजगार देने की जगह दिल्ली को नशे की राजधनी बनाकर युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे है, जिसकी इन शहीदों ने कल्पना भी नही की थी।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि केन्द्र में शासित भाजपा सरकार आम जनमानस को दरकिनार करके जिन नीतियों पर काम कर रही है, वह दुख का विषय है। हजारों लाखों लोगों ने अपने प्राणां की आहूति देकर देश की आजादी के लिए दी परंतु मौजूदा सरकार सरकार का रवैया केवल अपने चंद पूंजीपति मित्रों के हितो के लिए काम करने का रहे गया है। आज जिस तरह से नफरत की राजनीति सरकार कर रही है उससे किसी तरह देश खुशहाली की ओर बढ़ता नही दिखाई दे रहा।
मुख्य संवाददाता,
………………………………