सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स की 41 बटालियन ने शहीद स्मारक काले आम बुलंदशहर की स्वच्छता अभियान व शहीदों को नमन करते हुए 73वां एनसीसी दिवस मनाया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल, एनसीसी से लेफ्टिनेंट योगेश नागर व एनसीसी के जूनियर डिवीजन तथा सीनियर डिवीजन के सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।प्रातः काल से ही कैडेट्स शहीद स्मारक की साफ सफाई में लग गए उन्होंने पूरे स्मारक को धुलाई के साथ साफ किया।
स्मारक पर लगी हुई भगत सिंह जी की मूर्ति की भी स्वच्छता की। प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया।गर्ल्स केडिट कुमारी बिंदू शर्मा ने सभी कैडेट्स को संबोधित करते हुए बताया कि एनसीसी दिवस कैडेट्स का अपने राष्ट्रीय प्रति समर्पण को दर्शाता है आज का कैडेट भविष्य का राष्ट्र निर्माता व राष्ट्र रक्षक बनेगा । एनसीसी हमें अनुशासन में रहना व देश के प्रति समर्पण को सिखाती है।इस अवसर पर एएनओ मनोज सिंघल, ऑल सेंट्स विद्यालय से छवि अग्रवाल व खालसा विद्यालय से मनदीप कौर भी उपस्थित रही।