शहीद जवानों की याद में निकाला कैंडल मार्च, सरकार से बदले की मांग


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : गुलावठी छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों की शहादत पर गुलावठी क्षेत्र के गांव खुशहालपुर में सैकड़ों लोगों ने हाथों में तिरंगा और कैंडल लेकर मार्च निकाला तथा शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान गांव में कई जगह राष्ट्रभक्ति गानों का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ इस दौरान लोगों ने गांव में कैंडल मार्च के दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद, अमर शहीदों का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान, देश के वीर जवानों की सहादत का बदला लो सरकार आदि के नारे भी लगाये गौरतलब है कि बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र में बीते तीन अप्रैल को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी|

इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के करीब 22 जवान शहीद हो गए थे और 31 घायल हुए थे इस दौरान मुठभेड़ के बाद से ही सीआरपीएफ के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास लापता थे नक्सलियों ने पांच अप्रैल को एक प्रेस नोट जारी कर दावा किया था कि लापता जवान उनके कब्जे में है इसके बाद उन्होंने बीते बुधवार को जवान की एक तस्वीर भी जारी की जवान को छुड़ाने के लिए देशवासियों में आक्रोश पनप रहा था तो वहीं देशवासी सरकार से लगातार शहीदों की शहादत का बदला लेने और बंधक बनाए गए|

जवान की रिहाई की मांग कर रहे थे आखिरकार नक्सलियों द्वारा बंधक बनाये जवान को आजाद कर दिया गया गांव खुशहालपुर में कैंडल मार्च निकालने वालों में ओमपाल मोदी, सुनील मोदी, सुशील उर्फ़ लाला, राहुल मोदी, देवदत्त शर्मा उर्फ़ कालू, कपिल धनकड़, यशु मोदी, धीरज, गिन्नी, चुंगल, अशोक फौजी, हर्ष मोदी, अंकित, निशांत धनकड़, प्रिंस बैनीवाल, नितीश कौशिक, अक्षय शर्मा, हन्नी, राजू, भूपेंद्र, दीपक, आदि समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे ।