सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : औरंगाबाद इंस्पेक्टर अरुणा राय ने 9 पर गुंडा एक्ट लगाया वहीं पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर उपजिलाधिकारी ने 6 अपराधियों को किया छह माह के लिए जिला बदर इंस्पेक्टर अरुणा राय, ने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारियों में शान्ति भंग करने की आशंका वालों पर तो कार्रवाई हो ही रही है जो अपराधी हैं|
उन पर गुंडा एक्ट लगाया जा रहा है आज तक थाना क्षेत्र में 9 पर गुंडा एक्ट लगाया गया है व छह अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है वहीं कई अन्य पर भी कार्रवाई प्रस्तावित है वहीं पुलिस की रिपोर्ट पर एसडीएम सदर ने आसिफ पुत्र अकरम निवासी रजवाना, जयप्रकाश पुत्र नरेन्द्र निवासी सैदपुरा, शकील पुत्र जुम्मा निवासी लखावटी, कपिल पुत्र वीरपाल निवासी पसोली, राजू पुत्र रामभूल निवासी पसोली, शीलू पुत्र हरवीर निवासी पसोली को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है |
तथा रवि पुत्र मोहनलाल , नन्नू पुत्र मोहनलाल, डब्बू पुत्र मोहनलाल, निवासी मोहल्ला मुरादनगर कस्बा औरंगाबाद, निखिल पुत्र कोशिंदर निवासी खव्जपुर, नितिन पुत्र उदयवीर निवासी सैदपुरा, रामवीर पुत्र रामचंद्र निवासी करीमपुर मढैया लखावटी, मोनू पुत्र मोहन प्रताप निवासी करीमपुर मढैया लखावटी, यशपाल पुत्र धीरज निवासी बालका, रिजवान पुत्र फहीम निवासी मौहल्ला अजीजाबाद पर कुंडा एक लगाई गई है ।