बैंक मित्र शाखा संचालक व बैंक मैनेजर सहित 5 लोगों ने किया खाताधारकों के साथ करोड़ो का घोटाला आरोपी फरार


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर- बुलंदशहर औरंगाबाद इलाहाबाद बैंक अगौता की बैंक मित्र शाखा रहीमपुर बहगवां में करोडों रूपये का घोटाला सामने आया है| उपभोक्ता बैंक मित्र को पैसा देते रहे लेकिन वह खातों में जमा नहीं हुआ ऐसे करीब 60 से ज्यादा बैंक खाते सामने आए है|

अगौता पुलिस ने पूरे मामले में बैंक मैनेजर, बैंक मित्र समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार, इलाहाबाद बैंक अगौता शाखा ने बैंक मित्र शाखा गांव रहीमपुर बहगवां में खोली थी इसका संचालन बैंक मित्र इसी गांव का निवासी सुनील कुमार कर रहा था|

गांव के उपभोक्ता गुफरान के अनुसार उस समेत तमाम उपभोक्ता बैंक शाखा पर जाकर बैंक मित्र को अपने खाते में जमा करने के लिए पैसा दे आते थे| वह पैसा जमा करके प्रिंटर खराब होना बता कर पासबुक पर पेंसिल से एंटरी कर देता था गुफरान ने बताया कि उसके खाते में पांच लाख रूपये से ज्यादा रकम मौजूद थी वह पैसे निकालने के लिए मुख्य ब्रांच अगौता में पहुंचा रकम निकालने के लिए विडराॅल फार्म भरा कैशियर ने बताया कि उनके खाते में इतना पैसा ही मौजूद नहीं है|

गुफरान के अनुसार, उनके खाते में करीब पांच लाख रूपये कम थे इसके बाद दूसरे ग्राहकों ने अपने-अपने खातों की जांच कराई तो 60 से ज्यादा खातों में पैसा कम होने की बात सामने आई जबकि बैंक पासबुक पर पैसा जमा होने की सभी एंटरी मौजूद थी जो बैंक मित्र के द्वारा पेंसिल से दर्ज की गई थी उपभोक्ताओं का मानना है कि बैंकमित्र ने उनका पैसा खातों में जमा नहीं किया और प्रिंटर खराब होने का बहाना बताकर हाथ से एंटरी दर्ज करता रहा उपभोक्ताओं का बैंक पर हंगामा


सैकडों बैंक ग्राहकों ने सोमवार को अगौता स्थित इलाहाबाद बैंक पर पहुंचकर हंगामा किया बैंक मैनेजर पर भी साठगांठ का आरोप लगाया सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने ग्राहकोें को कार्रवाई का आश्वासन दिया 27 ने किए हस्ताक्षर इस प्रकरण में ग्राहक गुफरान की ओर से अगौता थाने में तहरीर दी गई है|

तहरीर पर 27 उपभोक्ताओं के हस्ताक्षर हैं अगौता थाने के इंस्पेक्टर ध्रुरवभूसण दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर इलाहाबाद बैंक अगौता के मैनेजर अनिल कुमार, बैंक मित्र सुनील कुमार, सुमित, महेन्द्र व पिन्टू के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है ।