शाह ने ओडिशा में आपदा प्रबंधन और वामपंथी उग्रवाद को लेकर की बैठक

नई दिल्ली, । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को भुवनेश्वर में एक बैठक में ओडिशा में आपदा प्रबंधन और वामपंथी उग्रवाद को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित केंद्रीय गृह सचिव और गृह मंत्रालय तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने आपदा प्रबंधन के लिए राज्य की ओर से की गई तैयारियों की सराहना की। उन्होंने सलाह दी कि राज्य में आपदा मित्रों और आपदा वॉरियर्स को बहु-आपदा ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। गृह मंत्री ने बैठक के दौरान सुझाव दिया कि राज्य में होम गार्ड स्वयंसेवकों को मजबूत किया जाना चाहिए और उन्हें आपदा प्रतिक्रिया संबंधी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। इसके अलावा राज्य में स्थापित बहुउद्देश्यीय चक्रवात आश्रयों के रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए बजट मद में से नियमित रूप से धन उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री ने वामपंथी उग्रवाद को लेकर राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने राज्य सरकार को वामपंथी उग्रवाद समाप्त करने के लिए केंद्रीय बलों के समर्थन का आश्वासन दिया। शाह ने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सड़क और संचार नेटवर्क को मजबूत करने, विशेष रूप से सभी गांवों को इंटरनेट से जोड़ने में, हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।