शिकारपुर क्षेत्र में परिवहन निगम की बसों से हुई दुर्घटनाओं में 25 फरवरी तक करायें साक्ष्य एवं बयान

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : उप जिला मजिस्ट्रेट शिकारपुर ने अवगत कराया है कि तहसील क्षेत्र में परिवहन निगम की बसों से हुई दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच हेतु नामित किया गया है| दिनांक 12/12/2018 को बदायूं डिपो निगम बरेली क्षेत्र की बस संख्या यू0पी0-25बी0टी0-2618 से तहसील शिकारपुर के अन्तर्गत धतूरी के निकट बस की कार से दुर्घटना होने पर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी|

दिनांक 01/08/2020 को सिकन्द्राबाद डिपो की बस संख्या यू0पी0-77ए0एन0-1944 से ग्राम जलालपुर काटोरा पर मोटरसाईकिल सवार से टकराने पर दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी दिनांक 13/07/2016 को परिवहन नरौरा डिपो की बस संख्या यू0पी0-85ए0एन0-9058 से शिकारपुर के निकट अचानक पेड़ से टकराने से दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यु तथा 15 व्यक्ति घायल हुए थे दिनांक 22-07-2018 को परिवहन रूहेलखण्ड डिपो निगम बस बरेली क्षेत्र की बस संख्या यू0पी0-25ए0टी0-4351 से शिकारपुर में घटित दुर्घटना में पैदल राहगीर से टकराने पर 01 व्यक्ति की मृत्यु हुई थी|

दिनांक 07-02-2020 को परिवहन बुलन्दशहर डिपो निगम गाजियाबाद क्षेत्र की बस संख्या यू0पी0-14डी0टी0-2211 से अहमदगढ़ एस.बी.आई. के सामने मोटरसाईकिल सवार से टकराने पर दुर्घटना में मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी उक्त के सम्बन्ध में उपजिला मजिस्ट्रेट शिकारपुर को मजिस्ट्रीयल जांच हेतु नामित किये जाने पर उन्होंने अवगत कराया है |

कि उक्त दुर्घटनाओं में यदि किसी कर्मचारी/व्यक्ति को कोई भी साक्ष्य एवं बयान अंकित कराने हो तो वह दिनांक 25 फरवरी 2021 तक किसी भी कार्य दिवस में उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित होकर दर्ज करा सकते हैं ।