शिकारपुर चेयरमैन से पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर :आपको बता दे कि दिनांक 19/9/2022 को चेयरमैन फूलवती राना नि. मौ. चेनपुरा शिकारपुर के मोबाइल नम्बर पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी थी जिसके सम्बन्ध में चेयरमैन फूलवती राना, द्वारा थाना शिकारपुर पर मु.अ.सं. 328/22 धारा 386 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था।

विवेचना के दौरान प्राप्त सीडीआर एवं आईडी कैप, व अन्य तत्नीकी साक्ष के आधार पर घटना में सुमित पुत्र नेत्रपाल उर्फ मोला निवासी ग्राम दरवेशपुर थाना शिकारपुर, हीरा पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम हुलासन थाना शिकारपुर, दिलशाद पुत्र रफीक निवासी मौहल्ला जवाहर मण्डी याना शिकारपुर, श्यामवीर पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम कादराबाद ढुंसरी थाना शिकारपुर, जयसिंह पुत्र रामचरन निवासी ग्राम अनौना थाना पहासू, की संलिप्ता पायी गयी।

बुलन्दशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, के कुशल निर्देशन में अपराध नियन्त्रण अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, व शिकारपुर क्षेत्राधिकारी, के कुशल निर्देशन में स्वाट टीम व शिकारपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त गण सुमित पुत्र नेत्रपाल उर्फ मोला निवासी ग्राम दरवेशपुर शिकारपुर, हीरा पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम हुलासन थाना शिकारपुर, दिलशाद पुत्र रफीक मौहल्ला जवाहर मण्डी शिकारपुर, श्यामवीर पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम कादराबाद ढुंसरी थाना शिकारपुर, जयसिंह पुत्र रामचरन निवासी ग्राम अनौना थाना पहासू, को चैकिंग के दौरान अवैध अस्लाह कारतूस व घटना में प्रयोग किये गये मोबाइलों के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया ।

इस सनसनी खेद घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी से शिकारपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी व पुलिस कार्यवाही के प्रति आश्वस्त है अभियुक्तों की गिरफ्तारी का स्थान मानपुर की पुलिया के पास सुमित पुत्र नेत्रपाल उर्फ मोला निवासी ग्राम दरवेशपुर शिकारपुर, एक मोबाइल सम्बन्धित मु.अ.सं. 328/22 धारा 386 भादवि की घटना में प्रयुक्त, हीरा पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम हुलासन शिकारपुर एक अदद चाकू नाजायज, श्यामवीर पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम कादराबाद ढुंसरी शिकारपुर एक अदद तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, सुमित पुत्र नेत्रपाल उर्फ मोला निवासी ग्राम दरवेशपुर शिकारपुर मु.अ.सं. 95/19 धारा 60 आबकारी अधि. भादवि थाना शिकारपुर, मु.अ.सं. 412/20 धारा 60 आबकारी अधि. थाना शिकारपुर, मु.अ.सं. 449/20 धारा 147,148,307, भादवि थाना शिकारपुर, मु.अ.सं. 246/21 धारा 504,506, भादवि थाना शिकारपुर, मु.अ.सं. 242/22 धारा 60 आबकारी अधि. थाना शिकारपुर, मु.अ.सं. 328/22 धारा 386, भादवि थाना शिकारपुर।

अपराधिक इतिहास हीरा पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम हुलासन शिकारपुर मु.अ.सं. 86/22 धारा 323,324, भादवि थाना शिकारपुर, मु.अ.सं. 328/22 धारा 386 भादवि थाना शिकारपुर, मु.अ.सं. 332/22 धारा -4/25 आम्स एक्ट थाना शिकारपुर, श्यामवीर पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम कादराबाद ढुंसरी थाना शिकारपुर मु.अ.सं. 103/13 धारा 302,201,328, भादवि थाना शिकारपुर, मु.अ.सं. 132/08 धारा 302/201/120बी भादवि थाना शिकारपुर, मु.अ.सं. 331/22 धारा -3/25 आम्स एक्ट थाना शिकारपुर, दिलशाद पुत्र रफीक निवासी मौहल्ला जवाहर मण्डी शिकारपुर मु.अ.सं. 139/20 धारा 188,269,270, भादवि थाना शिकारपुर, गिरफ्तार करने वाले कोतवाल कामेश कुमार, कोतवाल मोहनलाल कुमार, एस आई विशाल कुमार मलिक, एस आई जोगेन्द्र मलिक, कपिल चौधरी, सुनील कुमार, प्रियांशु चौधरी, गुलाब सिंह, मौहम्मद आजाद, स्वाट टीम देहात एस आई पटनीश कुमार, मनोज कुमार, नीरज त्यागी नेहरा, बबली तोमर कुमार, विशाल चौहान, कपिल नैन, मनीष त्यागी, सन्दीप कुमार, रहे ।