सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर- बुलन्दशहर के शिकारपुर : तहसील परिषद में एसडीएम वेदप्रिय आर्य, तहसीलदार नीरज कुमार, ने तहसील में झण्ड़ा रोपण कर 72 वे गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया|
कार्यक्रम का शुभारम्भ एसडीएम वेदप्रिय आर्य, ने ध्वजारोहण किया वहीं एसडीएम वेदप्रिय आर्य, ने तहसील कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।
वही नगर के मां भगवती इन्टर कांलेज एवं मां भगवती इण्टर नेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर कोविड़-19 के कारण विघालय में सामाजिक दूरी का अनुपालन भी किया गया|
कार्यक्रम का शुभारम्भ विघालय के संस्थापक अनिल कुमार सिंघल, एवं सुमनलता सिंघल, ने दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण किया झण्डा गान गाया गया गणतंत्र दिवस के साथ कार्यक्रम में लेझम, लेझम नृत्य, डाडिया, भारत माता की झांकी आदि कार्यक्रम सम्मिलित किये गए|
मां भगवती इण्टर नेशनल स्कूल प्रांगण में भारत का 50 फिट लम्बा एवं 30 फिट चौड़ा नक्शा बनाकर उसके चारों तरफ की सीमा पर स्कूल के बच्चों को खड़ा किया गया 50 फिट लम्बा एवं दस फिट चौड़ा एक तिरंगा भी फहराया गया सम्पूर्ण कार्यक्रम को सभी ने खूब सराहा बच्चों ने बहुत ही खूबसूरत प्रदर्शन किया|
भारत माता की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही वहीं प्रत्येक बच्चे व स्टाफ के सेनेटाइजर से हाथ धुलावायें गए व मास्क दिया गया ओर तापमान नाप कर स्कूल के अन्दर जाने दिया इस मौकै पर मां भगवती इन्टर कांलिज व मां भगवती इण्टर नेशनल स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।