शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में ड् यूटी लगाने का विरोध

IN8@फरूखनगर…. हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन गुरुग्राम के जिला प्रधान अमित भारद्वाज व जिला महा सचिव रणबीर सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल ने उप जिला शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम सरोज दहिया से मिलकर निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा के नाम ने जिले में जेबीटी शिक्षकों की परिवार पहचान पत्र के आय के सर्वे में ड्यूटी लगाने एवं अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाने का विरोध दर्ज कराने हेतु ज्ञापन सौंपा। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के जिला प्रधान अमित भारद्वाज बताया प्रदेश में लगभग एक वर्ष बाद प्राइमरी स्कूल खुले हैं। प्रदेश भर के शिक्षक कोविड काल में बच्चों की शिक्षा को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए दुगनी मेहनत से बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

ऐसे समय में शिक्षकों की परिवार पहचान पत्र के आय के सर्वे,बी एल ओ व अन्य कार्यों में ड्यूटी लगाना बच्चों के हितों पर कुठाराघात है।इससे शिक्षा विशेषकर प्राथमिक शिक्षा का स्तर रसातल में चला जाएगा। जिला महा सचिव रणबीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष राजकीय स्कूलों में नामांकन में भारी वृद्धि हुई है। प्रदेश भर में सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों व अभिभावकों का विश्वास शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्य में लगाने से उठ जाएगा।कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की ड्यूटी परिवार पहचान पत्र के आय के सर्वे से वापस लेने की मांग की है। यदि शिक्षा विभाग इस विषय पर कोई ठोस कदम नही उठाता है तो हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन प्रदेश भर सरकार के खिलाफ आन्दोलन करने के लिए विवश होगा।इस मौके वरिष्ठ जिला उप प्रधान वीरबाला,जिला उप प्रधान सुनील अग्रवाल,खण्ड गुरुग्राम प्रधान सुरेन्द्र शर्मा,खण्ड फर्रुखनगर प्रधान अजय बेरी, खण्ड सोहना सचिव सुनील कुमार मौजूद रहे।