शिक्षा में नवाचार मिशन प्रेरणा का आधार : डॉ मनमोहन

सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर बुलन्दशहर के विकास क्षेत्र शिकारपुर के प्राथमिक विद्यालय वैलोट में संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम संयोजिका सीमा चौधरी, ने मुख्य अतिथि डॉ मनमोहन, का अभिवादन किया| विद्यालय परिवार ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया बैठक की अध्यक्षता रविराज सिंह, के द्वारा किया गया|

बैठक में मुख्य रूप से मिशन प्रेरणा के विभिन्न घटक, शिक्षक संदर्शिका, प्रेरणा तालिका व सूची, रीडिंग कॉर्नर,शिक्षक अभिभावक संपर्क, निष्ठा प्रशिक्षण, दीक्षा एप, ई-पाठशाला, रीड एलंग एप, कोरोना प्रबंधन, विद्यालय कायाकल्प प्रगति, उपचारात्मक शिक्षण आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई|

बैठक के दौरान सुनील, स्वाति वर्मा, रविराज सिंह, नमिता खरबंदा तथा नरेश ने अपने नवाचारी गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण दिया वरिष्ठ अध्यापक सुनील सक्सैना ने सभी को मिशन प्रेरणा को सफल बनाने हेतु अपनी सहभागिता देने के लिए प्रेरित किया प्रियंका शर्मा, ने ऑनलाइन शिक्षण-प्रशिक्षण के दौरान आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में अपने विचार रखें|

मुख्य अतिथि डॉ मनमोहन, ने घुँघरावली बनवारीपुर न्याय पंचायत के समस्त अध्यापकों को उनके द्वारा किए जा रहे नवाचारों हेतु बधाई दी उन्होंने बताया कि 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक की तथा 1 मार्च से कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालय खुल रहे हैं|

जिस दौरान हमें कोविड नियमों का गंभीरता पूर्वक पालन करना होगा कार्यक्रम के दौरान श्वेता वर्मा ने संचालक की भूमिका निभाई बैठक के अंत में कार्यक्रम संयोजिका सीमा चौधरी, ने समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संकुल बैठक के माध्यम से नवाचारी गतिविधियों का आदान-प्रदान होने से निश्चय ही शैक्षिक उन्नयन को बढ़ावा मिलता है|

कार्यक्रम अध्यक्ष रविराज सिंह, ने सभी को आने वाले समय में मिशन प्रेरणा के प्रति अपने शत-प्रतिशत देने हेतु प्रेरित किया बैठक की उत्तम व्यवस्था में न्याय पंचायत के साथी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर कृष्णा, प्रियंका, नमिता खरबंदा, रेनू, ललिता, नेहा, नरेश कुमार, सुनील सक्सैना, आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे ।