शिक्षिका के साथ बदमाशों द्वारा की गई छेड़छाड़ एवं लूट की घटना पदाधिकारियों ने की कार्रवाई की मांग

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : महिलाओं के साथ छेड़छाड़ रेप और मारपीट की घटनाएं देखने को मिल रही है |जिन पर शीघ्र कार्रवाई होती दिखाई नहीं दे रही है शीघ्र कार्रवाई के लिए पीड़िता थाने के चक्कर लगा रहे है|

सीतापुर में कार्यरत एक शिक्षिका के साथ भी बदमाशों द्वारा छेड़छाड़ एवं लूट की घटना को अंजाम किया गया है जिसके लिए पीड़िता पहुंची पुलिस से न्याय मांगने जिसके लिए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बुलन्दशहर ने अपराधियों के खिलाफ उठाई आवाज तथा कार्रवाई होने की मांग की है|

आपको बता दें कि सीतापुर के आंदोलीपुरवा प्राथमिक विद्यालय मैं सहायक अध्यापक के साथ उस समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया जब शिक्षिका विद्यालय से अपने घर जा रही थी पैदल जाते समय घात लगाए दो लोगों ने शिक्षिका को जबरदस्ती खींचकर गन्ने के खेत में ले गए|

और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की तथा जब शिक्षिका ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों के पहुंचने पर बदमाश कानों के कुंडल तथा बैग से ₹2000 लेकर भागने लगे जिसमें एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया अन्य बदमाश को भी पकड़कर उन्हें सजा दिलाने के लिए शिक्षिका पहुंची थाने आगे कार्रवाई करने की मांग रखी|

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, ने बताया कि किसी भी शिक्षक शिक्षिका के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए एवं लूटा गया सामान बरामद किया जाए जिला उपाध्यक्ष कौशल किशोर द्वारा बताया गया कि महिला शिक्षकों के साथ आए दिन अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है|

जिसके लिए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ऐसी घटनाओं का विरोध करता है और इस घटना की निंदा करते हैं और शीघ्र घटना में अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजा जाए तथा कठोर कार्रवाई कराने की मांग करता है|

जिससे शिक्षकों को शीघ्र न्याय मिल सके उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा विरोध करने में अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।