चट्टोग्राम, । भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक लगाया। टेस्ट क्रिकेट में यह गिल का पहला शतक है। इससे पहले गिल का सर्वाधिक स्कोर 91 रन था, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में लगाया था। बांग्लादेश के खिलाफ गिल ने 110 रनों की शानदार पारी खेली। वह मेंहदी हसन मिराज की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में महमुदुल हसन जॉय को कैच देकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए। हालांकि पहली पारी में वह केवल 20 रन बनाकर आउट हुए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत ने समाचार लिखे जाने तक अपनी दूसरी पारी में 51 ओवर में 2 विकेट पर 193 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 54 और विराट कोहली 2 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की कुल बढ़त 447 रनों की हो चुकी है। भारत ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में केवल 150 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 254 रनों की बढ़त मिली थी।