शोषण के विरुद्ध मुखर हुई संगिनी आशाएं


सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर : स्याना ब्लॉक से संबंधित स्वास्थ्य विभाग की दर्जनों आशाओं व संगनियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर स्थानीय स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार को बंद कराए जाने, बीसीपीएम के विरुद्ध कार्रवाई के साथ-साथ अवैध उगाही में लिप्त बाहरी व्यक्ति का सीएचसी में दखल प्रभावी तौर पर समाप्त कराए जाने की मांग की। आशाओं ने बताया कि आरोपित संगिनी के क्षेत्र की कुछ आशाओं के बैंक खाते में बीसीपीएम ज्यादा रकम भेजकर आधी रकम वापिस कर लेती है।

दबाव के जरिए भ्रष्टाचार का उक्त खेल वर्षों से चल रहा है। उक्त हठधर्मिता का विरोध करने वाली आशाओं के साथ अभद्रता करते हुए सेवाओं से वंचित करा दिए जाने की धमकी देकर उन्हें शोषण सहन करने के लिए विवश किया जाता है। अवगत कराया कि आरोपित आशा संगिनी के पति को बीसीपीएम ने अपना वसूली एजेंट बनाया हुआ है, जोकि आशाओं को डरा-धमकाकर अवैध वसूली कर रहा है।

उक्त व्यक्ति स्वयं को आशा यूनियन का संरक्षक प्रचारित कर दबाव बनाए हुए है साथ ही अपनी पत्नी को आशा यूनियन का अध्यक्ष प्रचारित कर आशाओं व अन्य कर्मचारियों को भयभीत रखता है। बीपीसीएम के उक्त वसूली गैंग के विरुद्ध दर्जनों आशाओं ने अपनी फरियाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह से बताईं। आशाओं ने मांग रखी कि भ्रष्ट बीसीपीएम के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आशाओं व संगनियों को उनके हक का मानदेय दिलाया जाए।

प्रदर्शन में संगिनी राजेंद्री देवी लोधी, सुमनलता त्यागी, सुशीला चौहान, विजयलक्ष्मी लोधी, शान्ति लोधी, चित्रा वर्मा, गीता शर्मा, रीना देवी, समीना, माला गुप्ता, कौशल, पूनम, बबिता, निर्मला, सीमा, सतपाली, बसंती, गुड्डी, जयदेवी, वैजयंती,नीतू त्यागी, अर्चना, कमलेश, पुष्पलता सम्मिलित रहीं। महेश सिंह, संजय चौहान व नानकचंद भी मौजूद रहे।