-कार्यवाही रिपोर्ट के साथ संभव में उपस्थित रहे विभागीय अधिकारी: डॉ नितिन गौड़
गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित संभव जन सुनवाई के दौरान 21 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें जलकल विभाग, उद्यान विभाग तथा अतिक्रमण संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई। संभव में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ नगर आयुक्त ने लोगों की समस्याएं सुनकर सबधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
विजय नगर जोन से संपत्ति विभाग संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिन पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी से वार्ता करते हुए कार्यवाही के निर्देश नगर आयुक्त महोदय द्वारा दिए। मौके पर निरीक्षण करते हुए राजस्व विभाग की टीम से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। अन्य विभागीय अधिकारियों को भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पार्षद वार्ड संख्या 9 से संदीप तोमर, वार्ड संख्या 19 से साक्षी नारंग, वार्ड संख्या 8 से राजेंद्र, वार्ड संख्या 16 से प्रवीण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र के कई विकास कार्यों पर चर्चा की। जिन पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों से वार्ता करते हुए कार्यवाही कराने की लिए आदेश जारी किया। मांग संदर्भ के विषय में स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यवाही करने तथा शिकायतों पर तत्काल समाधान कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए। नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा जहां एक तरफ विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। वहीं दूसरी और पूर्व में आई शिकायतों पर भी कार्यवाही कराते हुए रिपोर्ट के साथ संभव में उपस्थित रहने के लिए कड़े निर्देश दिए ताकि आगंतुकों को कार्य कराने के उपरांत कार्यवाही से भी अवगत कराया जा सके। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह व अन्य संबंधित विभाग के विभागीय अध्यक्ष उपस्थित रहे।