IN8@गुरुग्राम…. किसानों की मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि तीनों काले कानूनों से न केवल खेत खलिहान को गिरवी रखने का षड्यंत्र है बल्कि पूरे देश को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रखने का षड्यंत्र है। नगर निगम पार्षद आरएस राठी ने कहा कि सरकार तीनों े कानूनों से सरकारी मंडी को खत्म करना चाहती है। प्राइवेट मंडियों से सरकारी मंडिया खत्म हो जाएंगी और किसान की एमएसपी बंद हो जाएगी। 19 मार्च को खेती बचाओ-मंडी बचाओ कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम में खांडसा रोड पर नई सब्जी मंडी में शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
पूर्व पार्षद गजे सिंह को कबलाना ने कहा कि किसान आन्दोलन को 112 दिन हो गए हैं और सरकार ने बातचीत बंद कर रखी है। सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए हैं। सरकार हठ धर्मिता छोडक़र किसानों से बात करे और तीनों कानूनों को रद्द कर दे। बीरू सरपंच ने कहा कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर युवा किसान मोर्चे की कमान संभालेंगे। उन्होने कहा कि 23 मार्च को ज़्यादा से ज़्यादा युवा किसान मोर्चा पर धरना पर पहुँचे। तीनों काले कानूनों के ख़िलाफ़ जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर जयप्रकाश, माइकल सैनी, सतीश कुमार, ऊषा सरोहा, अनिल पंवार, अरुण शर्मा, ब्रह्म प्रकाश सहरावत, परमवीर कटारिया आदि मौजूद रहे।