सदर तहसीलदार साहब एक नजर दौलतगढ़ गांव की तरफ भी डालिए पोखर पर बन रहे हैं अवैध रूप से मकान :ग्रामीड शिकारपुर तहसील प्रशासन ने भूमि को भू माफियाओं से कराया खाली

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : कस्बा स्थित पोखर व ग्राम सभा की भूमि को भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही थी जिसे तहसील प्रशासन द्वारा राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर भेज कर अवैध कब्जा रास्ता -गाटा संख्या 1982 रकबा 0.053 हेक्टेयर, तालाब- गाटा संख्या 1983, रकबा0.0885 हेक्टेयर कुल रकबा 0.1138 हेक्टेयर मुक्त करा कर उसे पुनः पोखर का स्वरूप दिया जा रहा है ।

अब अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध यह अभियान पुनः प्रारंभ किया गया है जो भी तालाब कब्जा कर लिए गयें है उन सभी को पुनः खाली करा कर उन्हें तालाब का स्वरूप दिया जायेगा और भूमाफिया के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जायेगी।

शिकारपुर तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, दिखाई दिए भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लोगों में चर्चा की तहसीलदार भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है तहसीलदार को कड़े तेवर वाला है । उधर बुलंदशहर सदर तहसील के गांव दौलतगढ़ के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की पोखर के आसपास अवैध रूप से मकान बनाए जा रहे हैं जिनमें मौजूदा प्रधान भी अपना मकान बना रहा है ग्रामीणों का कहना है कि दो गरीब लोगों पर खाली प्लॉट का प्रशासन द्वारा कई हजार का नोटिस थमा दिया गया ।और प्रशासन के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से मौजूदा प्रधान पोखर पर मकान बना रहा है