सदर तहसील कांग्रेस के 7 विधानसभा प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज सदर विधानसभा तहसील पर कांग्रेस सातों प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा जिसमें सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुशील चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि योगी सरकार में विकास नहीं भ्रष्टाचार हुआ है जनता उन्हें विधानसभा चुनाव में नकार देगी कांग्रेश को वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग करेगी खुर्जा विधानसभा सीट से टुकीमल खटीक ने कहां की पूर्व में रहे विधायक कोई विकास काम नहीं किया है|

जनता का विश्वास कांग्रेस की ओर जा रहा है जनता अब कांग्रेसका वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनाने में समर्थन करेगी शिकारपुर सीट से जिओरहमान ने कहा कि पूर्व में रहे विधायक केवल विवादों में रहे जनता के लिए कोई काम नहीं किया जनता विकास पर वोट करती है मैं जनता के बीच आ रहा हूं और जनता का मुझे प्यार मिला है जीत कर अपने क्षेत्र का विकास का काम करूंगा |

अनूपशहर विधानसभा सीट से गजेंद्र सिंह ने कहां की पूर्व विधायक कोई भी काम नहीं किया है जब मैं दो बार विधायक रहा था मैंने अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र विकास का काम किया है उन्हें विकास काम पर जनता मुझे फिर वोट करेंगी किसान नेता पूनम पंडित कांग्रेस में शामिल हुए थी कांग्रेस पार्टी ने स्याना विधानसभा टिकट दिया पूरी मजबूती के साथ चुनाव लडूंगी जनता का मुझे प्यार मिल रहा है जनता मुझे मजबूती के साथ जिताएंगी|