सभी की मुरादें होती पूरी हैं: सूफ़ी सकलेन (सूरजभान माहुर)

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जहांगीराबाद। नगर के स्टैंड के समीप स्थित कुतबे आलम बाबा बेफ्रिक शाह की दरगाह पर 65वां सालाना हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक उर्स का मेला का शुभारंभ फीता काटकर पालिकाध्यक्ष ने किया है। दरगाह पर चादर चढ़ाते हुये मांगी देश में अमनो-चेन कि दुआ।

उर्स मैले का शुभारम्भ करते हुये नगर पालिकाध्यक्ष डा. सूरजभान माहुर ने कहा कि बाबा बेफिक्र शाह उर्स मैला हिन्दू मुस्लिम एकता कि एक मिसाल हें।दरगाह के सज्जादा नशीन सूफ़ी सकलेन ने मौजूद सभी अतिथियों पगड़ी बांध स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि उर्स मेले में मशहूर कव्वालों के बीच मुकाबले व मुशायरा विशेष आकर्षण का केन्द्र होता हें । इस मौके पर पालिका सभसाद भाजपा कार्यकर्ता व नगर के गणमान्य एवं व्यापारीगण व कमेटी के लोग मौजूद रहें।