दीपक वर्मा@ शामली। शहर के सुभाष चैंक सहित अन्य सभी हाॅट स्पाॅटों पर पुलिस का पहरा लगातार बना हुआ है। बुधवार को भी हाॅट स्पाॅटों पर सन्नाटा पसर रहा है। लोगों को खाने पीने की परेशानी न हो, इसके लिए होम डिलीवरी की सुविधा शुरू करायी गयी है। इन हाॅट स्पाॅटों में रहने वाले लोगों को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को शहर के सुभाष चैंक निवासी बर्तन व्यापारी की पत्नी के कोरोना पाॅजिटिव निकलने के बाद एक हिस्से को सील कर हाॅट स्पाॅट बना दिया गया था, इस हिस्से में किसी को भी आने की अनुमति नहीं है, पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात है। दो दिन पूर्व डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल ने भी हाॅट स्पाॅट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। बुधवार को भी हाॅट स्पाॅट पर सन्नाटा पसर रहा। वहीं मौहल्ला विवेक विहार में बनाए गए हाॅट स्पाॅट पर भी पुलिसकर्मी तैनात है, इस क्षेत्र में भी लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। लोगों को खाने पीने की दिक्कत न हो, इसके लिए होम डिलीवरी के माध्यम से सामानों की आपूर्ति कराई जा रही है। इसके अलावा मौहल्ला दयानंदनगर, कांधला के मौहल्ला खैल सहित अन्य हाॅट स्पाॅटों पर भी पुलिस का कडा पहरा रहा। समय-समय पर डीएम व एसपी भी हाॅट स्पाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।