IN8@सोहना….भारतीय क्रिकेट जगत में धुरंधर खिलाड़ी सुरेश रैना आज अचानक अपने दोस्त चेतन डागर से मिलने उनके घर पहुंच गए। नींद की खुमारी में जब चेतन डागर ने अपने मित्र सुरेश रैना को सुबह-सवेरे जब अपने बीच पाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। क्रिकेटर सुरेश रैना ने इस मौके पर दोस्त चेतन डागर के पिता व पूर्व सरपंच चौधरी देशराज डागर तथा चेतन डागर की माता श्रीमती कमला डागर से भी आशीर्वाद लिया लेकिन इससे यह जरूर साफ हो गया कि अब राजनेताओं की तर्ज पर क्रिकेट जगत के धुरंधर खिलाड़ी भी अचानक दोस्त के घर आकर ना केवल दोस्ती को प्रगाढ़ रखने की सीख दे रहे है।
चेतन डागर ने बताया कि सुरेश रैना आज सुबह-सवेरे जब प्रात:कालीन भ्रमण के लिए निकले तो अचानक उनके घर पहुंच गए। एक बार तो वह खुद भी अचंभे में रह गए कि उनका दोस्त सुबह-सवेरे उनके घर आया है और उन समेत पूरे परिवार को आश्चर्यचकित करते हुए सरप्राइज दिया है। फिर दोनों दोस्तों ने परिवार के साथ मिलकर सुबह का अल्पाहार लिया और पारिवारिक कुशलक्षेम जानने के बाद सुरेश रैना वापिस लौट गए लेकिन दोस्त के घर से चलने से पूर्व रैना ने मौजूद उभरते खिलाडिय़ों को खेल जगत के जरूरी टिप्स देते हुए कहा कि वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए ही खेल को खेला जाना चाहिए। आज भागदौड़ की जिंदगी में खेल जरूर खेलना चाहिए क्योकि खेलों में हिस्सा ना केवल शरीर हष्ट-पुष्ट व निरोगी रहता है बल्कि अनुशासन में रहने की भावना भी बढ़ती है। आज के युग में खेलों में खिलाडिय़ों का भविष्य बहुत ही उज्जवल है।