सुरेन्द्र सिंह भाटी@ककोड़/ चोला, । माह के अंतिम शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर चोला थाने पहुंचे जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने फरियादियों से बातचीत की। अचानक पहुंचे अफसरों के सामने कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली। अफसरों ने चोला थाने में बन रहे भवन का निरीक्षण किया।
शनिवार को जिलाधिकारी और एसएसपी चोला थाने पहुंचे। वहां उपस्थित लोगों से शिकायत के विषय में पूछा तो कोई भी फरियादी लिखित शिकायत लेकर नहीं आया। केवल तहसीलकर्मियों से जमीन नाप,खसरा खतौनी की नकल लेने संबंधी कार्यों से थाने पहुंचे। दोनों अफसरों ने थाना प्रभारी से शिकायतें न आने के बारे में पूछा तो थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायतों का निस्तारण वह तहसीलकर्मियों को साथ लेकर मौके पर करा देतें हैं।
जिससे दोनो अफसर संतुष्ट नजर आए। बाद में दोनों अफसरों ने थाना परिसर में बन रहे भवन का निरीक्षण किया। दोनों अफसर करीब एक घंटे थाने पर मौजूद रहे। उधर ककोड़ कोतवाली में शनिवार को समाधान दिवस में पांच शिकायतें आई। जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।