सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर_ बुलन्दशहर के शिकारपुर : तहसील में मंगलवार को एसडीएम वेदप्रिय आर्य, की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया |
जिसमें फरियादियों ने अपनी समस्याओं से कराया अवगत तहसील दिवस में आई कुल 17 शिकायतें जिनमें पांच का मौकै पर हुआ समाधान एसडीएम वेदप्रिय आर्य, ने आई शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को जल्द शिकायतों का निस्तारण करने के दिये निर्देश |
इस मौकै पर एसडीएम वेदप्रिय, तहसीलदार नीरज कुमार, सीओ गोपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, अहमदगढ़ एसो जयवीर सिंह, पहासू एसो, सलेमपुर एसो, नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डा. शशि शेखर सिंह, डांक्टर आशीष कुमार शर्मा, एंव अन्य विभागों के कर्मचारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।